यूपी असेंबली इलेक्शन में इस बार करीब 35 लाख नए वोटर अहम भूमिका निभाएंगे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग ने इस बार 34.84 लाख नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा है। यूपी में अब वोटरों की कुल संख्या लगभग 11 करोड़ 20 लाख हो गई है। निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि नए वोटरों का नाम सूची में जोड़ने का काम एक जनवरी 2012 तक होगा। इससे यह संख्या और बढ़ सकती है।
यूपी के अपर निर्वाचन अधिकारी मृत्युंजय कुमार नारायण ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों की नई सूची से पहले 10 करोड़ 84 लाख से अधिक मतदाता थे। अब नई लिस्ट के बाद इसमें 35 लाख वोटरों का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि यूपी के सभी जिलों में बूथ लेवल के अफसर 15 अक्टूबर तक घर-घर जाकर सूची में छूटे हुए लोगों को शामिल करेंगे। इसके अलावा उन युवाओं को भी वोटर लिस्ट में जोड़ा जा रहा है जो 18 साल के हो चुके हैं।