1 सितम्बर को मुख्यमंत्री मायावती के कानपुर दौरे की संभावना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री मायावती के कल कानपुर के संभावित दौरे को लेकर फिलहाल उहादोह की स्थिति है लेकिन जिला और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जी जान से जुटा है। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर उहादोह की स्थिति बनी है। एडीएम सिटी शैलेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार अभी जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री के आने का कोई लिखित कार्यक्रम नहीं आया है

लेकिन वे फिर भी पूरी तरह से तैयारी में जुटे हैं। अभी यह भी साफ नहीं है कि वह कितने बजे आयेंगी। इसके बावजूद वे पूरी तरह से तैयार हैं। वैसे कुछ प्रशासनिक सूत्र यह भी कह रहे हैं कि शायद मुख्यमंत्री का कल का कानपुर दौरा रद्द हो गया है लेकिन इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। अधिकारियो का कहना है कि जब तक लिखित में यह नहीं आ जाता है कि कार्यक्रम रद्द हो गया है तब तक तैयारियां जारी रहेगी।

फरवरी में मुख्यमंत्री के शहर के दौरे के दौरान विकास कार्यौ में गड़बडि़यां और कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक न होने का खामियाजा शहर के तीन आला अधिकारियों आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक को भुगतना पड़ा था। इसलिये इस बार प्रशासन और पुलिस अगला कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुख्यमंत्री मायावती अपने संभावित दौरे के दौरान किसी अस्पताल भी जा सकती है। शहर के सरकारी अस्पतालों उर्सला और हैलट को खूब चमकाया जा रहा है। इस बार उनके गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से संबद्ध मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल जाने की अधिक संभावना है।