टीईटी के फ़ार्मों के लिये मारामारी, शुक्रवार को नहीं होगी बिक्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टीईटी फार्मो के लिये पीएनबी के बाहर हंगामे व मारामारी का दौर आज भी जारी रहा। गुरुवार सुबह टीईटी फ़ार्म वितरित न होने पर अभ्यर्थियों ने पंजाब नेशनल बैंक में हंगामा कर दिया। यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी से शिकायत के बाद पूर्व माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी के फॉर्म मिलने शुरू हुए जो कुछ ही देर में बंट गए। शुक्रवार को अर्धवार्षिक लेखा बंदी के कारण बैंक बंद रहेगी, सो टीईटी के फार्मों की बिक्री नहीं होगी।

रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुबह 10 बजे से पहले ही पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे ही बैंक खुली तो अ‌र्द्धवार्षिक लेखाबंदी से टीईटी फॉर्म 4 अक्टूबर से बांटे जाने की सूचना अंकित देख अभ्यर्थी भड़क गए। थोड़ी ही देर में सैकड़ों अभ्यर्थी बैंक के अंदर व सड़क पर एकत्र हो गए| फ़ार्म न मिलने पर छात्रों ने शोरशराबा व हंगामा मचाना शुरू कर दिया| फॉर्म न वितरित होने की सूचना परीक्षा संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी को दी गई तो उन्होंने तत्काल फोन पर शाखा प्रबंधक से वार्ता की। प्रबंधक कर्मचारियों की कमी व अ‌र्द्धवार्षिक लेखाबंदी का बहाना बनाया। इसी दौरान कुछ अभ्यर्थायों ने यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी से इस आशय की शिकायत कर दी। तब कहीं जाकर फ़ार्म का वितरण कार्य शुरू हुआ|

शाखा प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि लेखाबंदी से फॉर्म न बांटे जाने के लिए बैंक के लखनऊ मुख्यालय से गुरुवार सुबह ही निर्देश प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के आने के पहले ही बैंककर्मियों ने अन्य कार्य छोड़कर 1.20 बजे से वितरण शुरू कर दिया था पर 30 सितंबर को फॉर्म नहीं बंटेंगे। अब पहली अक्टूबर से वितरण होगा। डीआईओएस आरपी शर्मा ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के 2 लिपिक बैंककर्मियों की सहायता को लगा दिये गए हैं।