मानव रहित क्रासिंग बनी पेंटर की मौत का कारण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरूवार शाम करीब ६ बजे बढपुर स्थित मानव रहित क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर राजीव चतुर्वेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई|

शहर क्षेत्र के बढपुर मंदिर के पीछे स्थित मानव रहित क्रासिंग पर करीब ३५ वर्षीय राजीव पुत्र स्व० राम निवास चतुर्वेदी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई| राजीव का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रेक पर पडा देख मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई| राजीव की माँ ने बताया कि राजीव पेंटिंग का काम करता था अभी तक शादी नहीं हुयी थी|

मृत राजीव की माँ ने बताया कि नवरात्रि की बजह से बढपुर मंदिर में पूजा करने गई थी| राजीव भी मेरे साथ था पूजा करने के दौरान राजीव ने मुझसे कहा कि आप घर पर चलकर चाय बनाईये मै अभी आता हूँ| माँ पूजा करने के बाद घर पहुँची वहां राजीव के न मिलने पर व राजीव के कहने के अनुसार चाय बनाई और राजीव का इन्तजार करने लगी| लेकिन राजीव का काफी इन्तजार करने के बाद घर नहीं लौटा|

राजीव के घर से रेलवे क्रासिंग काफी नजदीक है| अचानक क्रासिंग के पास भीड़ देखकर परिजन बाहर निकले तो किसी ने बताया कि राजीव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है| मृत राजीव के शव को देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था|