बीजेपी ने नए जिले का नाम प्रबुद्ध नगर रखने का विरोध किया

Uncategorized

बीजेपी ने उत्तरप्रदेश में एक नए जिले का नाम शामली के बजाय प्रबुद्ध नगर रखे जाने की राज्य सरकार की घोषणा का विरोध किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हुकुम सिंह ने कहा है कि शामली एक ऐतिहासिक नाम है, जो महाभारत काल तक मिलता है।

उन्होंने कहा कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो इस नए जिले का नाम बदलकर शामली कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य की मुख्यमंत्री मायावती ने प्रबुद्ध नगर के गठन की घोषणा की थी, इसे मुजफ्फरनगर जिले से काट कर बनाया गया है।