अब चूके तो नहीं कर सकेंगे मतदान

Uncategorized

लखनऊ। विधानसभा वोटर लिस्ट के प्रथम आलेख का प्रकाशन आज शुरू हो गया अगर अब चूके तो मतदान करने से भी वंचित रह जायेंगें| प्रकाशन के बाद वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी अथवा छूटे हुए मतदाताओं को अपना नाम शामिल कराने का अंतिम मौका मिलेगा। निर्वाचन सूची आलेख के प्रशासन के बाद भी जो लोग मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वा पाएंगे वह आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के अधिकार से वंचित रह जाएंगे।

विधानसभा की निर्वाचन सूची का प्रथम प्रकाशन बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सागर ने किया| प्रथम प्रकाशन की सूची में करीब 75 हजार मतदाता बढ़ेंगे। यह वह मतदाता होंगे जिन्होंने इस वर्ष नाम बढ़ाने के लिए आवेदन किए हैं। इसके साथ राजधानी में मतदाताओं की संख्या 28 लाख पार कर जाएगी। प्रथम प्रकाशन की सूची को हफ्ते भर के लिए मतदान केंद्रों पर रखा जाएगा। सूची देखकर मतदाता संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस चुनाव के लिए अक्टूबर व नवंबर माह में त्रुटि संबंधी आपत्तियों को निस्तारित करने व एक जनवरी को 18 साल की आयु पूरी करने वाले वोटरों के नाम को सूची में शामिल कर फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जनवरी में किया जाएगा।

इस तरह जुड़ेगा सूची में नाम

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रशासन ने राजधानी में कई स्थानों पर व्यवस्था की है। गत जुलाई माह से हर विस क्षेत्र में एक-एक पंजीकरण केंद्र काम कर रहा है। इस केंद्र पर नाम जुड़वाने और संशोधन के साथ पहचान पत्र बनवाने की भी व्यवस्था है। इसके अलावा तहसील व जिला निर्वाचन कार्यालय में भी मतदाता बनने व संशोधन के लिए आवेदन किया जा सकता है। सहायक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6, नाम कटवाने के लिए फार्म-7 और संशोधन के लिए फार्म-8 भरना होगा।

जागरुकता कार्यक्रम भी ः वोटर लिस्ट में खामी दूर कराने अथवा नए वोटर का नाम जुड़वाने के लिए जागरुक करने के लिए बृहस्पतिवार को एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। आयोजन नेशनल पीजी कॉलेज में होगा।