फर्रुखाबाद: (कमालगंज)|| एक माह के अन्दर कमालगंज क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरियों की बारदातें होने से सहज ही पुलिस की निष्क्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है| चोरी की शिकायत पहुँचने पर पुलिस मामले की जांच -पड़ताल के नाम पर सिर्फ खानापूरी कर पल्ला झाड़ लेती है| जिस कारण क्षेत्र वासियों में खासा रोष व्याप्त है|
थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी रामसेवक शर्मा पुत्र नेकलाल की लोहे के सामन की रेलवे रोड पर दूकान है| नेकलाल ने बताया कि बीती रात चोरों ने उसके दुकान में नकब लगाकर फाबड़ा का बण्डल, हथौड़ा, न्याही, लोहे का सामान, बैंक पास बुक, दुकान का लायसेंस सहित हजारों रुपये कीमती सामान निकाल गए|
चोरी की घटना की सूचना दिए जाने पर एस आई हनुमान प्रसाद ने जांच-पड़ताल करने के बाद वापस लौट गए| क्षेत्रवासी आयेदिन हो रही चोरी की घटनाओं से काफी परेशान है और पुलिस की निष्क्रियता के चलते काफी रोष व्याप्त है| लोगों ने एस आई से रात में गस्त बढाए जाने की मांग की|