फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी में पति की बेवफाई से क्षुब्ध महिला शानू ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बुधवार शाम मोहल्ला इस्माइलगंज सानी में किराये के मकान में रह रहे रमेश श्रीवास्तव व उसकी पत्नी घर में नहीं थे। उनकी विवाहित पुत्री घर में अकेली थी। मकान मालकिन सुशीला तिवारी पड़ोसी के दरवाजे पर बैठी बातचीत कर रही थी। इसी बीच उन्हें शानू की तेज आवाज में झगड़ा की बात सुनाई दी तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो शानू किसी से मोबाइल पर बात करते हुए झगड़ रही थी। वह वापस बाहर आकर बैठ गयी। उन्हें पता था कि शानू पति से विवाद के चलते विगत डेढ़ माह से मायके में रह रही है और अक्सर पति पत्नी का फोन पर विवाद होता है। इसलिए वह वापस बाहर आकर बैठ गयी।
कुछ देर बाद जब वह वापस गई तो शानू के कमरे को खिड़की दरवाजे बंद थे। आवाज देने पर जब उन्हें जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसी व रमेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी को सूचना दी। मां के पहुंचने पर पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़कर पंखे पर लटके शानू को नीचे उतारा। उसे नर्सिगहोम ले गये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शानू की हथेली पर लिखा था कि मैं पति की खुशी के लिए आत्महत्या कर रही हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
शानू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व कानपुर में सुगंध नाम के युवक के साथ हुई थी। रेलवे रोड चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। कार्रवाई तहरीर मिलने पर की जाएगी।