तान्या हत्याकांड की गाज: गंगाराम बसपा से निष्कासित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील कायमगंज के ग्राम बखतेरापुर में पांच माह पूर्व कुर्मी समाज की एक 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को बसपा के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गंगाराम जाटव का संबंधी बताया गया था व आरोपियों को बचाने के भी उन पर आरोप लगे थे। कायमगंज विधान सभा क्षेत्र में कुर्मी वोटों के महत्व को देखते हुए श्री जाटव के जीतने की संभावनायें भी क्षीण बतायी जा रही थीं। उनके टिकट कटने की चर्चायें काफी दिनों से गर्दिश में थीं।पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो बसपा नेता सतीश जाटव के पुत्र को कायमगंज से टिकट मिलने की संभावना है।

बुधवार को बसपा कोआर्डिनेटर केके गौतम ने गंगाराम जाटव को पार्टी विरेधी गतिविधियों में लिप्त बताते हुए उनको पार्टी से निष्कासित किये जाने की घोषणा कर दी है। विदित है कि ग्राम बखतेरापुर निवासी राजेन्द्र सिंह गंगवार की १४ वर्षीय पुत्री सोनी उर्फ़ तान्या का विगत 13 अप्रैल को उसके खेत से ही अपहरण कर लिया गया था| दुष्कर्म करने के वाद उसकी गला घोट कर ह्त्या कर दी गई और इसके बाद उसके निर्वस्त्र शव को झाड़ियों में फेक दिया गया था|

पुलिस ने नामजद ३ युवको को हिरासत में में ले लिया था जिन के साथ पुलिस ने न तो सख्ती से पूछ-तांछ की और न ही चालान किया, तथा सबूत नष्ट करने के आरोप में पकड़ी गई महिला को भी छोड़ दिया| जिसके कारण ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया था| ग्रामीणों ने खुला आरोप लगाया था कि बसपा नेता गंगाराम जाटव के दवाव में उनके रिश्तेदार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रही है|