चचेरी बहन को मित्रों के साथ बदनियती से दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद(कमालगंज): थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में सोमवार को चचेरे भाई ने ही १२ वर्षीय किशोरी को मित्रों की मदद से बदनियती से दबोच लिया। परिजनों ने इस आशय की शिकायत थाना पुलिस से की है। पुलिस ने एक को हिरासत में ले कर पूंछतांछ शुरू कर दी है।

राजेपुर सरायमेंदा निवासी गुड्डी जाटव पत्नी मुन्नू जाटव ने सोमवार को थाना कमालगंज में दी तहरीर में कहा है कि मेरे पति जनपद से बाहर काम करते हैं। मेरे देवर रामदास के लड़के विनोद व प्रमोद का घर पर आना जाना है। मै आज किसी कार्यवश घर से बाहर गयी थी। वापस आने पर मेरी पुत्री मुन्नी (परिवर्तित नाम) ने बताया कि विनोद व प्रमोद अपने मित्र मिनहाज के साथ मेरे पीछे घर में घुस कर मुन्नी को बदनियती से दबोचा। मुन्नी के चिल्लाने पर तीनों अभियुक्त घमकी व गालियां देते हुए भाग गये। पुलिस ने प्रमोद को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है।