अज्ञात युवक की हत्या, तेजाब डाल कर चेहरा बिगाड़ने का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार प्रात: शहर कोतवाली  के ग्राम मसेनी के निकट एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान छिपाने के लिये शव के चेहरे पर तेजाब डाले जाने के भी निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल जांच पड़ताल का सूबूत एकत्र किये।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसेनी से दीन दयाल बाग के बीच सुरेंद्र यादव के खेत में सड़क के किनारे एक युवक का शव सुबह शौच को गये लोगों ने देखा तो गांव में आकर सूचना दी। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी। आनन फानन में ग्रामीण घटना स्थल के पास एकत्र हो कर शव की पहचान करने का प्रयास करने लगे। परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। घटना की सूचना पर घटियाघाट चौकी इंचार्ज सूर्यराम वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फर्रुखाबाद कालूराम व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वीके सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। शव के चेहरे व बदन के ऊपर तेजाब से जलाये जाने के निशान देखने के बाद पुलिस की फील्ड यूनिट को सूचित किया गया। फील्ड यूनिट के बीरेंद्र सिंह चंदेल व दीप्ति ने पहुंच कर शव व उसके आस पास से परीक्षण योग्य साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।