आठ वर्षीय बच्ची को बदनीयती से पकड़ने पर युवक को दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ के अंतर्गत भोलेपुर की अंबेडकर कालोनी निवासी लक्ष्मी देवी की आठ वर्षीय पुत्री को बदनीयती से पकड़ले के मामले में परिजनों के सहयोग से पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया है।

लक्ष्मी देवी की शिकायत के अनुसार उसकी पुत्री सपना शुक्रवार सायं काल पडोस की दुकान से कुछ घरेलू सामान लेने गयी थी। वहां से लौटते समय एक युवक बच्ची को पकड़ कर एक कमरे मे ले गया। वहां उसने बच्ची को जान से मार डालने की धमकी देते हुए उसे शोर न मचाने की ताकीद की। इसी दौरान युवक दूसरे कमरे में किसी काम से गया तो बच्ची मौके का फायदा उठा कर भाग आयी। रात में ही बच्ची को लेकार घटना स्थल पर गये परंतु कुछ पता नहीं चला। शनिवार को जब परिजन दोबारा बच्ची के बताये स्थान पर पहुंचे तो उसने घर पहचान लिया। दरवाजा खटखटाने पर जो व्यक्ति निकला उसको बच्ची ने पहचान लिया। जब उससे घटना के विषय में पूंछा गया तो वह घबरा कर भागने लगा। बच्ची के परिजन पीछे भागे तो वह कर्नलगंज चौकी के निकट शराब के ठेके में घुस गया। शारे मचाने पर चौकी पुलिस की सहायता युवक को दबोच कर कोतवाली फतेहगढ लाया गया।

पकड़े गये अजय यादव पुत्र सत्यपाल निवासी समरापुर कन्नौज ने बतया कन्नौज का रहने वाला हूं, वहां एक ट्रेक्टर एजेंसी पर काम करता हूं और  आज ही अपने जीजा मनोज कुमार यादव एडवोकेट के घरआया हूं। । युवक की पैरवी में कई अधिवक्ता भी कोतवाली पहुंचे परंतु प्रभारी निरीक्ष कमरुल हसन ने बताया कि जांच के उपरांत ही कार्रवाई की जायेगी।

एसएसआई हरीश चंद्र ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गयी है। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।