फ़र्रुखाबाद: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का विज्ञापन रविवार को जारी किया जाएगा। आवेदन फार्म 26 सितंबर से पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में मिलने लगेंगे। राजधानी में पंजाब नेशनल बैंक की तीन ब्रांचों से आवेदन फार्म मिलेंगे।
प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर टीईटी 13 नवंबर को होगी। इसके लिए सचिव, बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। परीक्षा संबंधी सभी निर्णय यही समिति लेगी। साल में एक बार इसकी बैठक होगी। समिति में सदस्य के रूप में राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं बेसिक, निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को शामिल किया गया है। रविवार को समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में 26 सितंबर से आवेदन फार्म मिलने प्रारंभ हो जाएंगे।