ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ से श्याम नगर क्रासिंग पर बड़ा हादसा टला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरूवार दोपहर नगर की श्याम नगर स्थित क्रासिंग बंद करते समय गेटमैन की लापरवाही से दोनों ओर से  ट्रैक्टरबैरियर में फंस गये| सामने से कानपुर कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन के आ जाने से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए| ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाडी को रोककर बड़ी घटना होने से बचा लिया|

शहर क्षेत्र के श्याम नगर स्थित रेलवे क्रासिंग नंबर 153
पर दिन की ड्यूटी पर तैनात गेटमैन द्र्गपाल पुत्र जितेन्द्र सिंह ने कानपुर से कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए जैसे ही रेलवे फाटक बंद करने की तैयारी में था| आधा फाटक बंद करने के बाद आईटी आई से सेन्ट्रल जेल की तरफ जा रहे व सेन्ट्रल जेल से आईटी आई की तरफ जा रहे ट्रैक्टर चालकों ने होर्न बजाकर गेटमैन को रुकने का संकेत दिया| लेकिन जब तक गेट मैं समझ पाता तब तक दोनों तरफ से आ रहे ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक के ऊपर आ गए व तब तक फाटक बंद हो गया जिससे ट्रैक्टर रेलवे फाटक के नीचे फंस गए|

इतना होने के बाद जब अचानक ट्रैक्टर चालकों ने फतेहगढ़ की तरफ से आ रही ट्रेन का होर्न सुना तो ट्रैक्टर चालकों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी| चालक ट्रैक्टर छोड़कर रफूचक्कर हो गए| ट्रेन चालक शराफत वेग व सह चालक बाबूलाल मीना ने बताया कि ट्रेन का फर्रुखाबाद पहुँचने का समय 1:50 बजे है जिसके हिसाब से हम लोग सही समय पर फर्रुखाबाद पहुँचने वाले थे लेकिन बीच ट्रेक पर ट्रैक्टरों को खडा देख अचानक मुझे चक्कर आ गया| लेकिन तभी हमने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी| गाडी की गति ज्यादा तेज न होने की बजह से गाडी में किसी प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुयी|

मौके पर पहुंचे रेल पथ निरीक्षक विजय गंगवार व रेलवे इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने ट्रैक्टरों को रेलवे कर्मचारियों की मदद से ट्रेक से हटवाया| ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इस दौरान ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा डेरी से स्टेशन पर पहुँची|