फर्रुखाबाद: आखिर आरपी डिग्री कालेज के एक सैकड़ा से अधिक छात्रों का आंदोलन रंग लाया, और कागजी खानापूरी के बाद कानपुर विश्व विद्यालय ने आखिर उनकी निरस्त की गयी परीक्षा को कराये जाने के लिये कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
विदित हे कि विगत 27 जुलाई को वर्ष 2010.11 के 10 छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। छात्रों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हए रोड जाम कर दिया था व कालेज में भी तोड़ फोड़ की गयी थी। प्रशासन की तरफ से आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदालन समाप्त किया था। छात्रों के आंदोलन के बाद आखिर जांच के बाद कागजी खाना पूरी पूर्ण करने के बाद कानुपुर विश्वविद्यालय ने स्थगित परीक्षा के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया है। कालेज प्रधानचार्य ने बताया कि परीक्षा 8 अक्टूबर से प्रारंभ होनी है। विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जा रहा है।