याकूतगंज में टैंपू पलटा, चालक मरा पांच घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ से कमालगंज जा रहा टैंपू याकूतगंज के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे लगी रेलवे लाइन की रेलिंग से टकरा जाने के कारण पलट गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी व लगभग आधा दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गये हैं।

मंगलवार दोपहर फतेहगढ़ से कमालगंज की ओर तेज गति से जा रहा विक्रम टैंपो संख्या यूपी 76 ए 1518 सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में रेलवे लाइन की रैलिंग से अनियंत्रित होकर टकरा जाने से पलट गया। दुर्घटना में चालक सर्वेश जाटव 35 निवासी ग्राम राजेपुर सरायमेंदा कमालगंज की मौके पर ही मौत हो गयी।

लोहिया अस्पताल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिलीप कुमार पुत्र रामचंद्र जाटव उम्र 35 निवासी गदनपुर आमिल, रमेश चंद्र पुत्र छेदालाल शाक्य 40 वर्ष निवासी महरूपुर, कविला बेगम पत्नी मख्सूद हसन 60 वर्ष निवासी गुरसहायगंज, जदूवीर सिंह 75 निवासी हरपालपुर जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हैं। इनके अतिरिक्त अज्ञात टैंपू परिचालक भी गंभीर रूप से घायल है। इसका इलाज लोहिया अस्पताल में किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त कमालगंज में भी कुछ घायलों ने निजी डाक्टरों के यहां इलाज कराया है।