दहेज़ में बाइक न देने पर विवाहिता की गला घोंटकर ह्त्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद):   ससुरालीजनों द्वारा दहेज में बाइक व भैंस की मांग को लेकर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दिये जाने के मामले में मृतका के मायकेवालों ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम नगला सूदन निवासी रामशरण की पुत्री गीता का विवाह 2 साल पूर्व उझैया निवासी संतोषकुमार पुत्र रामभरोसे के साथ हुआ था।

गीता के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुत्री गीता के विवाह के बाद ही उसके ससुरालजनों ने दहेज में बाइक व भैंस की मांग को लेकर गीता को आयेदिन प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करने लगे| दहेज़ की मांग पूरी न होने पर गीता की गला घोंटकर हत्या कर दी।