फर्रुखाबाद (नवाबगंज) : कस्वा स्द्युथित विद्युत उपकेंद्र की ओसीबी फुंकने के बाद हुए हंगामें के बाद ग्रामीणो द्वारा उपकेंद्र पर की गयी तालाबंदी आज भी जारी रही। मरम्म्त न होने से क्षेत्र की बिजली गुल रही।
स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर लगी वर्षो पुरानी ओसीबी के विद्युत सप्लाई चालू करते समय शुक्रवार को तेज धमाके के साथ फट गई थी। आग लगने से मौजूद एसएसओ करन सिंह (गुड्डू) गंभीर रूप से झुलस गए थे। शुक्रवार शाम तैनात कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने मशीनों की मरम्मत कर दी थी। जेई दिनेश कुमार के काफी समझाने के बाद भी नयी मशीनें आने पर ही कार्य होने की बात पर लोग अड़े रहे थे। इससे मशीनों को किसी तरह सही करने का कार्य भी नहीं हो सका। उपकेंद्र पर तालाबंदी होने से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।
अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि शनिवार को विश्वकर्मा पूजा होने के कारण मरम्मत नहीं हो सकी है। रविवार को उपकेंद्र चालू कर दिया जायेगा।