फर्रुखाबाद: भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के नवीन निर्णय के अनुसार प्रदेश में विधान सभा और पंचायत की मतदाता की एक ही सूची जारी होगी| आगामी विधान सभा चुनाव के लिये एक सामान्य मतदाता सूची तैयार करने का काम 29 ससितंबर से शुरू होगा|
चुनाव आयोग ने २००४ में चुनाव सुधारों के बारे में जो सिरारिशें की हैं उनमे विधान सभा और पंचायत चुनाव के लिए सामान्य मतदाता सूची की जानकारी दी गयी है| चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय स्तर पर हुए विचार विमर्श में भी मुख्य बिन्दुओं को शामिल किया था| राज्य निर्वाचन आयोग ने भी इस पर अपनी रजामंदी जाहिर की है|
एक ही मतदाता सूची होने पर धन और श्रम सहित कई तरह की बचत होगी| अगले वर्ष विस चुनाव के मद्देनजर पुनिरीक्षण के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट २९ सितम्बर को प्रकाशित किया जाएगा| यह ड्राफ्ट २९ सितम्बर से २९ अक्टूबर तक कोई भी देख सकेगा| ९,१६ व २३ अक्टूबर को मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलेगा| सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बूथ लेबिल एजेंट की नियुक्ति करने को भी कहा गया है।
पंचायत मतदाता सूची में शामिल ग्रामीण भारत निर्वाचन आयोग का निर्धारित प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दे तो उनका नाम विधान सभा मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा| प्रत्येक गाँव में कैमरों की उचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी मतदाता फोटो खिंचवाने से वंचित न रहे|