नवाबगंज ओसीबी फटी, विद्युत उपकेंद्र पर भीड़ ने जड़ा ताला

Uncategorized

फर्रुखाबाद(नवाबगंज) : नवाबगंज स्थित वि़द्युत उपकेंद्र की ओसीबी फुंकने से लगी आग में विद्युत संविदा कर्मी बुरी तरह झुलस गया। इससे गुस्साये संविदा कर्मियों व भीड़ ने उपकेंद्र पर हंगामा किया, उपकेंद्र पर ताला डाल दिया व संबंधित अवर अभियंता को घंटों बंधक बनाये रखा।

शुक्रवार को नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र की ओसीबी फटने से उपकेंद्र में आग लग गयी। अचानक लगी आग से वहां पर काम कर रहा विद्युत संविदा कर्मी  करन सिंह उर्फ गुड्डू यादव लगभग 50 प्रतिशत झुलस गया। इससे गुस्साये गुड्डू के परिजनों, अन्य संविदा कर्मियों व आस पास के नागरिकों में रोष फैल गया। उपकेंद्र पर मौजूद भीड़ ने जमकर हंगाम कियां। उपकेंद्र पर ताला डाला दिया व अवर अभियंता से मारपीट करने के बाद उसे घंटों बंधक बनाये रखा। आखिर कुछ वरिष्ठ बुजुर्गों के समझाने बुझाने के बाद भीड़ ने जेई को जाने दिया। अवर अभियंता ने भीड़ द्वारा मारपीट की बात स्वीकार करते हुए बताया कि जनता की मांग है कि रोज रोज खराब होने वाली ओसीबी के स्थान पर नयी ओसीबी लगायी जायें। कई बार लिख कर दिये जाने के बावजूद ओसीबी नहीं मिल पा रही है। इसमें मैं क्या कर सकता हूं।