सावधान! बेनामी विज्ञापन छपवाकर हो रहा बीएड कराने का फर्जीवाड़ा

Uncategorized


फर्रुखाबाद: शिक्षा माफियाओं द्वारा सिर्फ जनता से धन लूटने का हौसला कितना बुलंद है इस बात की तस्दीक इस बात से ही हो जाती है कि अब वे अखबारों में बेनामी विज्ञापन छपवाकर बीएड कराने के नाम पर गोरखधंधे में लिप्त हो गए है| वे बाकायदा अखबारों में विज्ञापन छपवाकर पिछले वर्षो में रिक्त सीटो में प्रवेश के नाम पर एक एक लाख रुपये प्रति छात्र वसूलने में लग गए है| वहीँ यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है इस प्रकार के विज्ञापन ठगी का जाल है| छात्र जाल में न फसे| ऐसे कॉलेज के खिलाफ शिकायत मिलने पर कॉलेज की मान्यता भी रद्द कर दी जाएगी|

दिनांक 15 सितम्बर को एक दैनिक समाचार पत्र के फर्रुखाबाद अंक में छपे एक विज्ञापन में- 2008-09 की रिक्त सीटो में प्रवेश के लिए सम्पर्क करे में केवल दो मोबाइल 9935320680 9452613296 नंबर छपवाए गए| इस विज्ञापन में किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नाम भी नहीं छापा गया| विज्ञापन के नंबर 9452613296 पर मोबाइल से फ़ोन करने पर आप पी डिग्री कॉलेज के कर्मी के० के० पाण्डेय ने आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज फर्रुखाबाद में 10 सीटे खाली होने और उनमे प्रवेश के लिए बात की| पाण्डेय ने पहले तो फीस और खर्चे की जानकारी के लिए कॉलेज में आने की बात की मगर जब उन्हें एक एस्टीमेट बताने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने प्रवेश फीस व् खर्चा पूछने पर एक लाख रुपये की बात की| आरपी डिग्री कॉलेज में पहुचने पर उनकी गैर मौजूदगी में किस से बात की जाए इस पर पाण्डेय ने कॉलेज के प्रबंधक से बात करने के लिए बताया| कॉलेज में इस बाबत जब कानपुर यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल अखिलेश गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पिछले वर्षो की खाली सीटो को भरने का शासन ने कोई आदेश नहीं किया है| इतना ही नहीं उन्होंने यहाँ तक कहा कि ये बच्चो के भविष्य के साथ ठगी व् खिलवाड़ का मामला बनता है| बैक डेट में किसी भी प्रकार से कोई न प्रवेश हो सकता है न परीक्षा|

उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल ने जेएनआई को बताया कि बैक डेट में तो किसी भी प्रकार से प्रवेश नहीं हो सकता| ये सीधे सीधे अपराधिक मामला है| जब बैक डेट में प्रवेश दिखाया जायेगा तो जाहिर है बच्चे को कोई शिक्षा भी नहीं दी गयी होगी| इस प्रकार के गोरखधंधे पर उन्होंने खुद संज्ञान लेने की बात कही| ज्ञात हो कि इससे पहले भी आरपी डिग्री कॉलेज बीएड शिक्षा मामले में संदेह के घेरे में है और अभी तक वर्ष 2010-11 के सत्र की परीक्षा तक नहीं हो सकी है जबकि यूनिवर्सिटी बाकी कॉलेज में बीएड की इस सत्र की परीक्षा सम्पन्न करा चुका है

| इस बाबत जब कॉलेज प्रबन्धक के पति अश्वनी वर्मा से बात की गयी तो पहले तो उन्होंने विज्ञापन को अपने संज्ञान में न होने की बात की इसके बाद उन्होंने कहा कि केवल पुराने एडमिशन वालो के लिए ही है| जब उनसे पूछा गया कि अगर केवल पुराने एडमिशन वालो के लिए ही सूचना थी तो इसके लिए विज्ञापन की जगह चिट्ठी भेजी जा सकती थी इसके लिए ऐसा विज्ञापन क्यूँ छपवाया गया जिसमे कॉलेज व् यूनिवर्सिटी का नाम तक नहीं इसके बाद अश्वनी वर्मा ने अपने को फास्ता देख जबाब देने की जगह फोन ही काट दिया| उनसे कई बार फोन दुबारा लगाया गया मगर वे फोन काटते रहे| अश्वनी वर्मा ने के० के० पाण्डेय को अपने कॉलेज में ही काम करने की तस्दीक भी की|

आप भी सुनिए कैसे हो रहा है गोरखधंधा-
आर पी डिग्री कॉलेज के कर्मी के० के० पाण्डेय से जेएनआई की फोन से बातचीत
B.ED SCAM RP DEGREE COLLEGE KAMALGANJ

B.ED SCAM RP DEGREE COLLEGE KAMALGANJ
कॉलेज के प्रबन्धक के पति अश्वनी वर्मा से बातचीत 1
कॉलेज प्रबंधक पति अश्वनी वर्मा से JNI की बातचीत2
कॉलेज प्रबंधक पति अश्वनी वर्मा से JNI की बातचीत3