फर्रुखाबाद: बीती शाम ६ बजे फतेहगढ़ स्टेशन पर एक अज्ञात वृद्ध के ट्रेन से कट जाने पर उसका सर कटा शव प्लेटफार्म पर बरसते पानी व धूप में घंटों पडा रहा|
बुधवार शाम प्लेटफार्म पर ट्रेन के इन्तजार में यात्रियों की काफी भीड़ थी| तभी ट्रेन के आते ही वृद्ध खुदागंज निवासी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी| आरपीएफ ने ट्रेक चालू कराने के लिए शव को किसी तरह घसीटकर प्लेटफार्म पर तो डाल दिया लेकिन बाद में उसके शव को एक पुराना कपड़ा भी नसीव नहीं हुआ|
आज सुबह हुयी बारिश में वृद्ध का शव भीगता रहा जिसे देखकर आरपीएफ के जवानों में किसी का भी दिल नहीं पसीजा| वृद्ध को देखने वालों का तांता लगा हुआ था| आरपीएफ के जवान मानक चन्द्र ने सफाई देते हुए बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है| हम लोग शिनाख्त का इन्तजार कर रहे हैं| शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा| फिलहाल शव विक्षिप्त अवस्था में प्लेटफार्म पड़ा था व कौए आसपास मडरा रहे थे|
वृद्ध ने नीले रंग की पैंट, मटमैले रंग की कमीज व पटरे वाला नीले रंग का कच्छा पहन रखा था|