पिता ने जेवर छीनकर बेटे और बहू को घर से निकाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के दीन दयाल बाग़ निवासी राजीव व उनकी पत्नी विनीता ने अपने ही पिता के खिलाफ कोतवाली में मारपीट व जेवर छीन लेने का आरोप लगाया|

दीन दयाल बाग़ के निवासी रिटायर्ड फ़ौजी राजीव पुत्र गोपालदास व उसकी पत्नी विनीता ने बताया कि मेरे ससुर आयेदिन किसी न किसी बात पर झगड़ते रहते हैं व घर से बाहर निकला देने की धमकी भी देते रहते थे| लेकिन आज तो हद ही हो गई| ससुर गोपालदास ने ऐसा कारनामा कर दिया बाप बेटे के रिश्ते को तार तार कर दिया|

विनीता ने बताया कि ससुर गोपालदास ने जेवर छीनकर मुझे और मेरे पति राजीव को कमरे में बंदकर अन्य परिजनों के सहयोग से बुरी तरह से मारा पीटा व घर से बेदखल करने की धमकी देकर धक्के मारकर बाहर निकाल दिया| राजीव व उसकी पत्नी विनीता ने शहर कोतवाली में गोपालदास, विश्वनाथ, रेशु दुबे, सुनीता आदि परिजनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई|