बीपीएड छात्रों ने शिक्षकों की भर्ती में 20 % आरक्षण मांग की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीपीएड की मान्यता बीएड के बराबर होने के बावजूद भी उनके टीईटी परिक्षा में शामिल न किये जाने व 80 हजार शिक्षकों की भर्ती में 20% आरक्षण देने की मांग करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा|

छात्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ८० हजार शिक्षकों की भर्ती से पहले टी ई टी परिक्षा 2011 कराने का प्रस्ताव पास कर दिया हैं| जिसमे बीएड व बीटीसी, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग आदि आवेदन कर सकते हैं लिकिन इसमें बीपीएड के छात्रों को शामिल नहीं किया गया है| बीपी एड भी बीएड के बराबर है इसलिए बीपीएड के छात्रों को भी इसमें शामिल किया जाए|

बीपीएड के छात्रों ने शासन से अनुरोध करते हुए मांग की कि हमें भी 70 हजार शिक्षकों में शामिल कर 20% कोटा दिया जाए तथा अलग से १ लाख शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रतःमिक स्कूल तथा जूनियर हाई स्कूल में की जाए|

मांग करने वालों में अनुज कटियार, रजनीश कुमार, विजय यादव, ब्रज्नेश, विनय, संजीव, मनीष, प्रियांक, मोहन व राजीव आदि छात्र मौजूद रहे|