बेबर रोड विजाधरपुर के पास मैजिक व टैंकर की भिंडत में कई घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरूवार देर शाम सेन्ट्रल जेल चौकी व रिलायंस पेट्रोल पम्प के बीच में भोलेपुर की तरफ से जा आरही मैजिक व मोहम्दाबाद की तरफ से आ रहा डीजल के टैंकर की सीधी आमने-सामने की भिडंत से कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए|

बेबर रोड रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास फिर एक बड़ा हादसा हो गया| गुरूवार शाम लगभग ८:३० बजे टैंकर व मैजिक की भिडंत की आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय नागरिकों समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है| जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो घटना स्थल पर बुरी तरह से चीख पुकार मची थी| मैजिक का ड्राईवर सामने से सीधी टक्कर होने के कारण मैजिक में ही फंस गया|

घायलों में लावा देवी, राम प्रकाश व राम प्रकाश की पत्नी निर्मला देवी व पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी बराकेशव नवाबगंज, पदम् सिंह सहित मैजिक का ड्राईवर व अन्य कई लोग बुरी तह से घायल हो गए| घायलों को अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा व इन्स्पेक्टर कमरुल हसन सेन्ट्रल जेल चौकी न्चार्ज संतोष भारद्वाज ने ग्रामीणों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया| टैंकर नंबर यूपी ७६ सी १२३१ के चालक व क्लीनर को कोतवाली भेज दिया|

मौके पर पहुंचे लोगों ने आक्रोश में टैंकर के शीशे तोड़ दिए व टायर की हवा निकालने का प्रयास किया| जिसको पुलिस ने रोकना चाहा तो ग्रामीणों से पुलिस की तीखी झड़प हुई| चालक और क्लीनर को ले जाते समय ग्रामीणों ने पुलिस के हाँथ से छुडाकर जमकर धुनाई कर दी| जिससे अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र की ग्रामीणों के साथ काफी विवाद हो गया|

खबर लिखे जाने तक घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जा रहा था| कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुयी है|