फर्रुखाबाद: अध्यात्मिक आश्रम में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस द्वारा गुलाबी गेंग की कमांडर अंजलि यादव व उनके सहियोगियों पर दर्ज कराये गये मुक़दमे में जनपद के सभी महिला संगठनों ने एडीएम से मिल कर दर्ज किये गये मुक़दमे को वापिस लिये जाने की अपील की|
ज्ञात हो कि शहर क्षेत्र के सिकत्तरबाग स्थित आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पुलिस छापे के दौरान हुयी तोड़फोड़ में पुलिस प्रशासन ने गुलाबी गेंग की कमांडर अंजलि यादव व उनके सहियोगियों पर तोड़फोड़ करने के लिये मुकदमा दर्ज कराया था|
गुरुवार सुबह अंजलि यादव के साथ महिला संगठनों की प्रमुखों ने एडीएम से मिल मुकदमा वापिस लिये जाने व आश्रम के खिलाफ कारवाई की मांग करी| तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट न्यायलय में अपने बयानों को कलमबंद कराया|
न्यायलय में बयान दर्ज कराते हुये महिलाओं ने बताया कि बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम में हो रहे कृत्यों के खिलाफ कानूनी कारवाही कि जानी अति आवश्यक है, आश्रम में रह रहे बच्चों को उनके माँ-बाप को सौंपा जाये अथवा किशोर बोर्ड को दिया जाये, आश्रम के आये के स्त्रोतों का पता लगाया जाये, किशोरियों को तलाश करने आ रहे परिजनों से पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है |
बयान दर्ज कराने वालों में गुलाबी गेंग कि अंजलि यादव, सरला यादव, ब्लैक बिरगेड कि रमला राठोर, भाकियू कि मनोरमा श्रीवास्तव, धनदेवी, फातिमा बेगम, डब्बू, भुवनेश, ओम प्रकाश, रिंकू कटियार, सुनील कुमार आदि ने अपने बयान कलमबंद कराये|