शिक्षक दिवस: गुरूजी ने दलित छात्र की पीठ पर डंडे से लिखी नसीहत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार को जहाँ सारे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था वंही नगर के स्कूल में एक गुरूजी  ने दलित छात्र की की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि नसीहत उसकी पीठ पर घंटों बाद तक साफ़ पढ़ी जा सकती थी| छात्र  के परिजनों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर शिक्षक की शिकायत दर्ज करायी|

कोतवाली फ़तेहगढ़ के मोहल्ला बुड़नामऊ निवासी राम प्रकाश जाटव का १५ वर्षीय पुत्र दुर्गेश जिला जेल क्रासिंग के निकट स्थित राष्ट्रीय जनता हाई स्कूल का छात्र है| सोमवार को दुर्गेश सुबह ८ बजे अपने वजीफे का फार्म जमा करने स्कूल गया था| फार्म जमा करने को लेकर किसी बात पर शिक्षक ओम प्रकाश अग्निहोत्री छात्र  दुर्गेश से इतना नाराज़ हुए कि उनहोंने दुर्गेश कि बर्बरतापूर्वकपिटाई लगाना शुरू कर दिया| पिटाई  के कारण दुर्गेश की पूरी पीठ लाल हो गयी|

दुर्गेश ने अपने परिजनों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर अपने चोटें दिखाते हुये बताया कि सर ने फार्म जमा ना करते हुये बेरहमी से मेरे साथ मारपीट कर दी|