पंचायत मित्र की दबंगई: युवक को पकड़वा कर फावड़ा मरवाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज सुबह बढपुर ब्लाक के ग्राम निनौआ की ग्राम सभा अलादादपुर में पंचायत मित्र अनुज कटियार ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक को पकड़ कर फावड़ा मरवा दिया| जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया|

ग्राम सभा अलादादपुर में कच्ची रोड बनवाने के लिए काफी दिनों से काम चल रहा है| ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से भी की थी| इसके चलते दो दिन पूर्व कानूनगो गंगा सरन सक्सेना व प्रधान पति सर्वेश चन्द्र की मौजूदगी में खडंजे की सही नाप लगा दी गयी थी|

इसकी भनक जब पंचायत मित्र अनुज कटियार को लगी तो बैखलाहट में अनुज कटियार कल शाम को आकर गली गलौज की व कानून के द्वारा लगाये गए निशानों को हटा दिया व अपनी इच्छा से निशान लगा दिए| तथा सुबह उस पर काम होने वाला था जिससे चलते ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया व काम बंद करने की मांग करने लगे|

जिससे पंचायत मित्र अनुज कटियार ने अपना आपा खो दिया व मौके पर हंगामा कर रहे ग्रामीण अवनीश राजपूत को पीछे से पकड़ लिया व शिवराज राजपूत S/O राधेश्याम ने फावड़े का प्रहार अवनीश के मुंह के ऊपर किया जिससे उसके आखं के ऊपर गम्भीर चोट लगी| घटना की जानकारी अवनीश ने कोतवाली फर्रुखाबाद के आदेश पर घायल अवनीश का डाक्टरी परीक्षण लोहिया अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी रानी त्रिपाठी की मौजूदगी में हुआ|