लेखपालों ने वकीलों पर गोलियां बरसाईं, 2 की मौत 5 घायल

Uncategorized

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार को हुई झड़प के दौरान लेखपालों द्वारा की गई गोलीबारी में दो वकीलों की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हो गए। इस सिलसिले में 35 लेखपालों को हिरासत में ले लिया गया है। अपने दो साथियों की मौत से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सरकारी दफ्तरों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मदी तहसील में हुई इस झड़प का सम्बंध एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर वकीलों और लेखपालों के बीच चल रहे पुराने विवाद से है। लखनऊ से लगभग 150 किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी के जिला मजिस्ट्रेट ऋषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि तीन-चार दिन पहले कुछ भूखंडों की रजिस्ट्री के सम्बंध में वकीलों के एक गुट और लेखपालों के बीच कहा-सुनी हुई थी। आज भी लेखपालों के साथ वकीलों की गरमा-गरम बहस हुई जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।

उन्होंने कहा कि गुस्से में आकर लेखपालों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो वकीलों की मौत हो गई। मुझे घटना की न्यायिक जांच कराने का आदेश मिला है। पुलिस के अनुसार इस घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त कर लिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित चंद्रा ने बताया कि हिंसक घटना के सिलसिले में कम से कम 35 लेखपालों को हिरासत में लिया गया है। जांच को आगे बढ़ाने के लिए इन हत्याओं में सीधे तौर पर शामिल लोखपालों के खिलाफ नाम सहित प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाएगी।