गुस्साई भीड़ का आध्यात्मिक केंद्र पर धावा, तोड़फोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बागपत से अपनी लापता पुत्री ध्रुवी की तलाश में माता पिता कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं| बच्ची को बरामद करने में पुलिस की ढिलाई से गुस्साई भीड़ ने मंगलवार को तथाकथित आध्यात्मिक केंद्र पर धावा बोल दिया। गुस्साई भीड़ ने गुरुवार को केंद्र का गेट तोड़ कर अंदर घुस गयी व वहां पोर्च में रखे सामान व एक कार में तोड़ फोड़ कर दी।

ध्रुवि के पिता सुरेश पाल कश्यप ने अदालत से सर्च वारंट लेकर गुरुवार को प्रात: ही यहां पहुंच गये थे। परंतु स्थानीय मजिस्ट्रेट से वारंट मिलने में देरी होने से गुस्साई भीड़ ने अध्यात्मिक केंद्र पर धावा बोल दिया। बाहरी गेट को तोड़ कर अंदर घुसी भीड़ ने वहां पर रखा सामान तोड़ फोड़ दिया।  अन्दर पहुंचे लगभग दो दर्जन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की| वहां खड़ी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया तथा केंद्र के कर्मचारी को धक्का दे दिया जिस कारण उसके सर में चोट लगी| उग्र भीड़ ने कुर्सियां, सिलेंडर व बाथ सिंक को तोड़ दिया|

इसी बीच पहुंची पुलिस ने भी सिकत्तर बाग़ केंद्र पर छापा मारा| मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कालूराम दोहरे, सीओ सिटी विनोद कुमार को देखकर उग्र भीड़ तितर बितर हो गयी|घंटो तक चली पुलिस की तलाश के बाद भी लड़की की बरामदगी नहीं हो सकी| थक हार कर पुलिस को वापस बैरंग लौटना पडा| सुबह से पुलिस के इन्तजार में बैठे नागरिकों ने पुलिस के आने से थोड़ी देर पहले आध्यात्मिक केंद्र पर नारेबाजी कर आश्रम का गेट तोड़कर अन्दर घुस गए|

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ओपी सागर व अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने जायजा लिया तथा मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी के आदेश पर और पुलिस फ़ोर्स को बुलाया गया| तत्पश्चात एसपी ने केंद्र पर मौजूद युवतियों की पहचान परेड करवाई| ध्रुवी की बरामदगी न हो सकी|

ध्रुवी के पिता सुरेश पाल कश्यप का आरोप है कि आश्रम कर्मियों ने मेरी बच्ची को कहीं छुपा दिया है| एसपी ओपी सागर ने मीडिया कर्मियों को अन्दर जाने से रोक दिया| जिससे मीडिया कर्मियों व एसपी की नोक झोक भी हुईं| बाद में मीडिया के लोगों को अन्दर जाने दिया गया| आश्रम से वापस निकलते समय आक्रोशित नागरिकों ने पुलिस की हूटिंग की| जिससे पुलिस अधिकारियो का पारा सांतवे आसमान पर पहुँच गया और उन्होंने नागरिकों को खदेड़ने के लिए फ़ोर्स को आदेश दे दिया। जिससे नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई तथा कई लोग गिर गए|

कैमरे की नजर से आध्यात्मिक केंद्र में तोड़फोड़-