फर्रुखाबाद: पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार शाम को कई शहरों में जैसे ही ईद का चांद नजर आया, महीने भर का इंतजार खत्म हुआ और लोगों में खुशी की लहर दौड गई।
लोगों ने सुबह नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकवाद की बधाईयाँ दीं| चांद देखने का जो एलान हुआ, तो लोग धैर्य न रख सके। रात में ही खरीददारी के लिए निकल प़डे और रात की रौनक से ही सुबह की खुशियों का अंदाजा लगने लगा था। लोगों ने रातभर बाजार में खरीददारी की और सुबह होते ही मस्जिदों पर सजदा और फिर एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारक बाद दी, आखिर इन्हीं खुशियों का नाम तो ईद है।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
सभी देशवासियों को ईद की शुभकामना देते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की समाçप्त पर मनाया जाने वाला यह त्योहार उल्लास एवं प्रसन्नता लाता है। यह त्योहार आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को प्रेम, मित्रता के मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करे।