कौन चुकाएगा अन्ना का हॉस्पिटल बिल ?

Uncategorized

गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे अन्ना हजारे के इलाज का बिल कौन चुकाएगा, यह फिलहाल साफ नहीं है। अस्पताल के अध्यक्ष नरेश त्रेहन का भी कहना है कि इस बारे में निर्णय बाद में लिया जाएगा।

त्रेहन ने मंगलवार को कहा, ‘वह बेहद नेक इंसान हैं। वह जो कुछ भी कर रहे हैं उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। पहले हमें बिल देखने दें, उसके बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है।’

इस बारे में इंडिया अगेंस्ट करप्शन की सदस्य अस्वथी मुरलीधरन ने कहा, ‘अब तक उन्होंने बिल नहीं दिया है। बिल मिलने के बाद ही हम इस बारे में कुछ बता सकते हैं कि कौन उसका भुगतान करेगा। डॉक्टर त्रेहन ने इससे पहले जब उन्हें देखा था तो कोई फीस नहीं ली थी।’

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर लगातार 12 दिन का अनशन रविवार को समाप्त करने के बाद से अन्ना हजारे हॉस्पिटल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं|