भाकियू ने किया विधुत एसडीओ का घेराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बिजली का उपयोग किये बिना ही बिल आने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने कमालगंज के विधुत एसडीओ का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नारे भी लगाये।

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बझेरा मलिक पट्टी के भाकियू ने आज सोमवार को भोलेपुर स्थित डिवीजन कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता नगर सुरेशकुमार का घेराव कर नारेबाजी की| ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 5 साल पूर्व ठेकेदारों ने कनेक्शन किया था। लेकिन आज तक मीटरों में बिजली नहीं आयी। एक दिन भी घर में बल्ब नहीं जला। इसके बाद भी 8 से 10 हजार का बिल भेज दिया गया। इन बिलों को सही कराने की मांग की।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि यह मामला ग्रामीण क्षेत्र का है इसका समाधान एसडीओ ग्रामीण करेंगे। इस पर सभी किसान जयनारायन वर्मा रोड पर स्थित कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर एसडीओ ग्रामीण का घेराव किया और विरोध में नारे लगाये। एसडीओ विजय शंकर ने बताया कि यह लाइन रिलायंस कंपनी ने बिछवाई थी। विद्युत सप्लाई नहीं की गयी इसकी जांच कराकर लखनऊ रिपोर्ट भेज दी जायेगी।

इस दौरान भाकियू के श्री क्रष्णा, घुरईलाल, सुनीता, रामरूप, विटरानी, मुकेश कुमार, देवके, अन्नपूर्णा, लालू, सुरेश चन्द्र, मुन्नालाल आदि लोग मौजूद रहे|