थानेदार पर फायरिंग, तमंचा कारतूस सहित दो गिरफ्तार

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद:(राजेपुर ) इटावा बरेली हाईवे पर चेकिंग के दौरान रोकने पर बाइक सवार युवको ने थानाध्यक्ष श्रीकांत पर जानलेवा फायर कर दिये| पुलिस ने दोनों को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया| दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|

शुक्रवार को थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव जमापुर की मोड़ के निकट वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।उसी समय मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने फर्रुखाबाद से आ रहे दो बाइक सवार युवकों को शक होने पर रोकने का प्रयास किया। युवक ने पुलिस के निकट पहुंचने पर बाइक दौड़ा दी। थानाध्यक्ष ने सिपाहियों के साथ बाइक सवार युवकों का पीछा किया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। इससे थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव बाल-बाल बच गये। पुलिस द्वारा पीछा करने से भयभीत युवक बाइक सहित गिर गये। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को पुछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम रजनीश कुमार निवासी अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कोलासोता तथा दूसरे ने जनपद बदायूं के हसरतपुर थाना क्षेत्र के गांव आजिमपुर मिसोरिया निवासी दिनेश कुमार बताया। पुलिस को तलाशी में दोनों के पास 315 बोर के दो तमंचे व दो-दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने युवकों की बाइक थाने में खड़ी कर सीज कर दी। दिनेश कुमार रिश्ते में रजनीश कुमार का साला है।

रजनीश के खिलाफ अमृतपुर थाने में 2012 में युवती ले जाने का मुकदमा दर्ज है। थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने दोनों के खिलाफ थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।