फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती स्तुति नारायण कक्कड़ ने कहा कि उधोग धंधे ही जनपद की मुख्य पहचान होते हैं|
श्रीमती कक्कड़ ने आज फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग के हथियापुर स्थित निर्मित संग्रहालय भवन का अवलोकन कर द्वितीय तल की फिनिशिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए|
उन्होंने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह में वार्ता के दौरान कहा कि जिले में स्थित ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों के संस्मरणों का संकलित कर उसको विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए| उन्होंने छपाई कार्य एवं जरदोजी कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि उद्धोग धंधे ही जनपद की मुख्य पहचान होते हैं|
उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय के निदेशक राकेश तिवारी ने कहा कि जनपद के ऐतिहासिक स्थलों की प्राचीन संस्कृति के विषय में अध्यन किया जाता है और उससे निकलने वाले अवशेषों को एकत्र कर लिए जाते हैं|