महिला शिक्षा मित्र को प्रधान पति से आबरू का खतरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकास खंड नवाबगंज के ग्राम बघोना के प्रामकि विद्यालय की महिला शिक्षा मित्र विनीता  ने प्रधान पति से अपनी आबरू का खतरा होने की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है। घटना के अनुसार शनिवार को ग्राम प्रधान के पति ने समर्थकों सहित स्कूल में घुसकर शिक्षामित्र व प्रधानध्यापक से अभद्रता की, अश्लील शब्दों का प्रयोग कर धमकाया व मारपीट पर आमादा हो गये।

थाना नवाबगंज के ग्राम बघौना निवासी शिक्षामित्र विनीता पुत्री विजयपाल सिंह गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र मित्र पद पर तैनात है| गाँव के ही प्रधान पति हरवेन्द्र पुत्र जयराम ने विनीता को शिक्षा मित्र पद से हटवा दिया था| जिसके विरोध में विनीता ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुनः बहाली हो गयी थी| आज सुबह करीब ८:३० बजे प्रधान पति हरवेन्द्र, अंगद पुत्र राम निवास, दीपक पुत्र हरवेन्द्र, नटिया पुत्र जगदीश, कमलसिंह पुत्र सुभाष व अन्य अज्ञात साथियों के साथ स्कूल परिसर में घुस आये और विनीता को अश्लील शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने लगे| विद्यालय के प्रधानाचार्य रवेंद्रनाथ अवस्थी ने इस का विरोध किया तो उक्त लोगों ने प्रधानाचार्य को भी गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए|

पुलिस कार्याल पहुंचे पीडिता ने बताया की उक्त लोग आये दिन हमें परेशान करते हैं जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी| पीड़ित शिक्षामित्र व प्रधानाचार्य ने आज एसपी ओपी सागर को शिकायती पत्र देकर प्रधानपति व उक्त दबंग किस्म के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की|