अन्ना बोले, लोकपाल बिल लाओ या सत्ता छोड़ो

Uncategorized

अन्ना हजारे ने खुले तौर पर रामलीला मैदान से केन्द्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अब मैं कुछ नहीं सुनुगां, या तो लोकपाल  बिल लाओं या फिर सत्ता छोड़ दो।

अन्ना ने कहा कि सरकार की नियत सही नहीं है इसलिए वो लोकपाल बिल को नहीं ला रही है। अन्ना ने कहा कि सरकार अब दूसरा दांव लगा रही है तभी तो वो अब हमारी टीम पर उल्टे-सीधे आरोप लगा रही है। यदि जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं होता है तो 30 अगस्त से देश में इतना बड़ा आंदोलन होगा, जैसा किसी ने सोचा नहीं होगा।

आपको बता दें कि समाज सेवी अन्ना हजारे का अनशन आज सातवें दिन भी जारी है। अब से थोड़ी देर पहले उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है जिसके मुताबिक अन्ना के वजन में 5 किलो की कमी आयी है। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि उनके ब्लड और यूरीन में किटोन की मात्रा मिली है। लेकिन डॉक्टोरं ने कहा कि ये कोई खतरे की बात नहीं है। डॉक्टरों ने कहा कि जब तक अन्ना के शरीर में पानी की कमी नहीं होती है तब तक अन्ना की जान को खतरा नहीं है।

हजारों की संख्या में आज भी लोग अन्ना के अनशन में पहुंच रहे हैं। आज जन्माष्टमी भी है, छुट्टी का दिन है इसलिए लोगों की तादाद ज्यादा से ज्यादा हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। अन्ना का वजन भले ही कम हुआ है लेकिन उनके जोश में कोई कमी नहीं आयी है।