नये माध्यमिक स्कूलों में साढ़े तीन हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती शीघ्र

Uncategorized
फर्रुखाबाद:  प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत इस वर्ष प्रदेश भर में खुले 318 राजकीय हाईस्कूलों में शीघ्र ही 3498 शिक्षकों, कर्मचारियों की सीधी भर्ती होगी।इनमें 318 प्रधान अध्यापक, 2226 सहायक अध्यापक शामिल हैं। इसमें बीएड और गैर बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की भर्तियां  होगी।
आरएमएसए के तहत प्रदेश में इस साल 318 राजकीय हाईस्कूल खोले गए हैं। इस वर्ष इनमें नौवीं क्लास की पढ़ाई शुरू की गई है। अगले साल से दसवीं की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। अस्थायी तौर पर इनका संचालन जूनियर हाई स्कूलों की इमारतों से किया जा रहा है। भवन निर्माण पूरा होने पर छात्रों को नए राजकीय हाई स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्कूलों में शिक्षकों, कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार है। इसे वित्त विभाग को भेजा जाएगा। नए स्वीकृत पदों के लिए वेतन की व्यवस्था आरएमएसए के बजट से होगी। इस पर सालाना 154.56 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।