किराये को लेकर अधिवक्ता व बस परिचालक भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रोडवेज बस के परिचालकों की मनमानी चरम पर है यात्रियों से किराये को लेकर आये दिन विवाद की स्तिथ आ जाती है|

कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी अधिवक्ता श्रवण कुमार ने सी०ओ सिटी को प्रार्थना पत्र दे कर बताया की में अपने भतीजे के साथ कल भोलेपुर से मोहम्दाबाद के लिये रोडवेज बस में बैठा था|

परिचालक को मैंने १०० रूपए का नोट दिया था किराये के ३२ रूपए हुए पर परिचालक द्वारा ३८ रूपए काटने पर जब मैंने विरोध किया तो मोहम्दाबाद चौराहे पर बस रोक कर ड्राइवर व परिचालक ने गाली गलोच करते हुए मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी जिसकी सूचना मैंने कोतवाली मोहम्दाबाद में भी थी|

सीओ सिटी विनोद कुमार ने कोतवाली मोहम्दाबाद को कार्रवाई के आदेश दिए|