अन्ना समर्थकों ने किया सलमान खुर्शीद के आवास का घेराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सांसदों के घरों का घेराव करने के अन्ना हजारे के आह्वान पर मंगलवार को महेश योगी नेतृत्व में किसान यूनियन के बैनर तले अन्ना समर्थकों ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के कायमगंज में ग्राम पितौरा स्थित उनके पैतृक आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया।

कायमगंज के गंगादरवाजा से महेश योगी तथा किसान यूनियन के नेता लक्ष्मीशंकर जोशी एवं अन्य अन्ना समर्थकों ने एक जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला। वे शिवाला भवन से गल्ला मंडी चौराहा, बजरिया, श्यामागेट,  तहसील व पुलगालिव होते हुए पितौरा स्थित सलमान खुर्शीद के निवास पर पहुंचे। हाथों में तिरंगा तथा जोशीले नारे लिखे बैनर थे। अन्ना नहीं आंधी है देश का दूसरा गांधी है जैसे नारे लगा रहे थे। महेश योगी ने कहा कि आगामी 25 अगस्त तक केन्द्र सरकार ने जनलोकपाल बिल पारित नहीं किया तो सलमान खुर्शीद के आवास पर हम लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जायेंगे और केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद जिस दिन कायमगंज में आयेंगे तब उनका तत्काल घेराव किया जायेगा।