गुरुद्वारे से लाल दरबाजे तक अन्ना समर्थकों का पैदल मार्च

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भ्रस्टाचार के विरोध में अन्ना समर्थकों ने गुरुद्वारे से लाल दरबाजे तक पैदल मार्च किया| चारों तरफ एक ही गूँज हो रही है|

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले दीपक द्विवेदी की अगुबाई में अन्ना समर्थकों ने गुरूद्वारे से लाल दरबाजे तक पैदल मार्च किया| अन्ना हजारे के समर्थन में भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाए|

इस दौरान विक्रांत अवस्थी, सानु दुबे, सुरेन्द्र पाण्डेय, सोनी, आलोक मिश्रा, सीपी तिवारी सहित कई अन्ना समर्थक ने पैदल मार्च करते हुए अन्ना के समर्थन में अपना योगदान दिया|