सीएमओ व एडी सिटी अस्पताल से जांच के नाम पर बैरंग वापस

Uncategorized

FARRUKHABAD : अचानक सिटी अस्पताल में जांच करने पहुंचे एडी व मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल से सम्बंधित कागजात तक देखने को नहीं मिले। पूछे जाने पर एडी ने इस सम्बंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।AD & CMO IN CITY HOSPITAL

दर असर एडी वीरेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार के साथ आवास विकास स्थित सिटी अस्पताल पहुंचे। करीब आधे घंटे तक सिटी अस्पताल में माथा पच्ची करते रहे। लेकिन न ही अस्पताल के डायरेक्टर व चिकित्सक नजर आये। छोटे कर्मचारियों ने कागजात दिखा पाने से इंकार कर दिया तो सीएमओ व एडी बैरंग वापस हो गये।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एडी का निरीक्षण डा0 विपुल अग्रवाल की घटना से सम्बंधित नहीं था। वह अस्पताल की गुणवत्ता जांचने गये थे।