अन्ना के समर्थन में बीजेपी व पूर्व सैनिकों का धरना प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे द्वारा प्रस्तावित लोकपाल बिल के समर्थन में आम आदमी के साथ-साथ राजनैतिक पार्टियां भी समर्थन में अपना योगदान दे रहे हैं| अन्ना हजारे के समर्थन में पूर्व सैनिक परिषद्, भारतीय जनता पार्टी ( सैनिक प्रकोष्ठ) व पूर्व सैनिक समाज सेवा समिति ने जुलूस व धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा|

भ्रष्टाचार के विरोध में पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार से प्रत्येक नागरिक परेशान है| देश को स्वतंत्र हुए ६ दशक हो चुके हैं लेकिन भ्रष्टाचार पर सरकार ने अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया| ये कैंसर रूपी भ्रष्टाचार का इलाज अन्ना ही उसी की आवाज को अपनी आवाज बनाते हुए इस कैंसर से निजात दिलायेगे|

इस दौरान महेंद्र पाल सिंह, चन्द्र प्रकाश, कैप्टन डीएस राठौर, उदय राज सिंह, श्री कृष्ण, महुन्चीलाल, कप्तान सिंह, राम सनेही दीक्षित ओम प्रकाश कटियार सहित करीब आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे|

वहीं पूर्व सैनिकों के साथ भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ व पूर्व सैनिक समाज सेवा समिति ने भी अन्ना के समर्थन में भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगा अपना प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि सही मायने में लोकतंत्र तभी स्थापित होगा जब भ्रष्टाचार रूपी दानव से इस देश को मुक्ति मिलेगी एवं व्यवस्था में समाये हुए भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए|

अन्ना समर्थन में निकाली गयी रैली का नेतृत्व बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिशंकर के साथ शिवपाल सिंह, बीएस राथुर, जोगेंद्र सिंह, आरएस यादव, राजवीर सिंह, बालकराम, भारत सिंह, जगदीश प्रशाद व पूर्व सैनिक समिति के सचिव उत्तर प्रदेश राजेन्द्र सिंह परिहार की अगुबाई में शिशुपाल सिंह, राम गोपाल, रणवीर सिंह, नरेश चौहान आदि मौजूद रहे|