गंगा एक्सप्रेस वे से जनपद के १५ गाँव प्रभावित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गंगा एक्सप्रेस वे से जनपद के १५ गाँव प्रभावित हुए हैं| जिसमे 17 जिलों के 719 गांवों को वर्जित किये जाने की अधिसूचना में जिले की अमृतपुर तहसील के 13 तथा कायमगंज व सदर तहसील का एक-एक गांव शामिल है।

अप्रैल 2008 में शासन ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए इन गांवों की भूमि को अधिग्रहीत करने के लिए चिन्हित किया था। जिसके तहत अधिग्रहीत आदेश में 1958 गांव शामिल किये गए हैं। एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तय किया कि एक्सप्रेस-वे परियोजना में 1239 गांवों की भूमि को अधिग्रहीत करने से काम चल जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की राह से हटे गांवों में अमृतपुर तहसील के मसुआपुर, चक बिजलियाहार, कंचनपुर, कछुआगाढ़ा, नगला दुर्ग, पट्टी जीम, सूपापुर, मड़ैया, नगला हूसा, गोरखपुर, रतनपुर पमारान, चंदपुर, भवानीपुर, कायमगंज तहसील का नगला बिसौला व सदर तहसील का गांव कटरी धर्मपुर है।

उच्च न्यायालय से स्टे होने से गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए फिलहाल भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना नहीं है। शाहजहांपुर के मिर्जापुर थानांतर्गत एक गांव के किसान ने उच्च न्यायालय से भू अधिग्रहण के खिलाफ उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया है। वहीं पर्यावरण मंत्रालय से भी अनापत्ति का इंतजार है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने गंगा एक्सप्रेस-वे की राह से हटाये गए गावों की सूची जिलाधिकारियों को भेजी है।