नई दिल्ली। एक बड़ी खबर पीएम ऑफिस से आ रही है, हमेशा ज्लंवत मुंद्दों पर मौन व्रत धारण करने वाले देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अब से थोड़ी देर पहले एक टीवी न्यूज चैनल से बात चीत करते हुए कहा कि सरकार भी चाहती है कि सशक्त लोकपाल बिल सामने आये और देश को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिले।
लेकिन उसके लिए हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है। बिल किसी भी सूरत में 30 अगस्त तक पारित नहीं हो सकता है। ये एक लंबी प्रकिया है जिसे पूरा करने में वक्त लगेगा। स्टैडिंग कमेटी अपना काम कर रही है और वो ही अच्छा और सशक्त बिल निकालने में मदद करेगी। इसके लिए सरकार को गलत ढंग से प्रचारित करना ये नैतिकता के खिलाफ है।
गौरतलब है कि अन्ना ने सरकार को 30 अगस्त तक की डेडलाइन दी है। अन्ना ने कहा है कि हर हालत में 30 तारीख तक जनलोकपाल बिल को सरकार को अमल में लाना ही होगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार मजबूत और प्रभावी लोकपाल बिल लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अन्ना का अनशन शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बयान है। उन्होंने कहा कि बिल लाने की प्रकिया में वक्त लगता है।