दहेज़ लोभियों की भेंट चढी नव विवाहिता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दहेज़ के दानवों ने ले ली एक और बहू की जान। परिजनों ने पति पर ज़हर दे कर मारने का आरोप लगाया| निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया|

पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम सिंहपुर निवासी वीरसिंह ने अपनी पुत्री प्रीती चौहान की शादी जून २०१० में जिला कन्नौज थाना सौरिंख के ग्राम रैसेन निवासी वीरपाल के पुत्र विपिन के साथ की थी|

वीरसिंह ने पोस्टमार्टम हॉउस में बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही दहेज़ को लेकर पुत्री प्रीती को प्रताड़ित किया जाता था| १७ अगस्त को शाम ५ बजे ससुरालीजनों ने नशीला पदार्थ खिला दिया| हालत बिगड़ने पर पति ने आवास विकास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया|

शनिवार को सुबह ११ बजे प्रीती चौहान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|