एक जिले में तीन साल से जमे दरोगा व इंस्पेक्टर हटेंगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  एक ही जिले में तीन साल से जमे दरोगा व इंस्पेक्टरों का जल्दी ही तबादला कर दिया जाएगा। हटने वालों में वे पुलिसकर्मी शामिल होंगे जिनकी तैनाती की अवधि मार्च माह में तीन साल हो चुकी है। इसके लिए आला अफसरों ने गुरुवार को निर्देश जारी कर दिए। कानून-व्यवस्था की समीक्षा के तहत यह फैसला हुआ कि आयोग द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती को लेकर तय की गई बाध्यताओं पर भी ध्यान रखा जाए।

इसी वजह से पुलिस विभाग में एक जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात सभी दरोगा व इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय व इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय ने सूची बनानी तैयार कर ली है। इन्हें दो सितंबर तक हर हाल में स्थानांतरित करने के निर्देश हैं।