अपडेट: सरकारी व जनलोकपाल के बाद आया तीसरा लोकपाल बिल

Uncategorized

सशक्‍त लोकपाल बिल के लिये अनशन पर बैठे अन्‍ना हजारे के अनशन का आज पाचवां दिन है। अनशन के चौथे दिन अन्‍ना हजारे तिहाड़ से बाहर निकलकर रामलीला मैदान पहुंचे। वे अपने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में निकले। गांधीवादी अन्‍ना हजारे राजघाट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे। यहां पहुंचते ही अन्‍ना हजारे ने ऐलान किया कि जब तक जनलोकपाल बिल पास नहीं हो जाता वे आंदोलन जारी रखेंगे। उन्‍होंने सरकार को यह हिदायत दी है कि अगर 30 अगस्‍त तक सरकार लोकपाल बिल पर विचार नहीं करते हैं तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। अन्‍ना के आंदोलन से घबराई सरकार ने न्‍यूजपेपर में विज्ञापन निकालकर लोकपाल पर लोगों से सुझाव मांगे हैं।

5:00 बजे। सरकार की हठी की वजह से जनतंत्र पर सवाल खड़े हुए: अरविंद केजरीवाल।

4:30 बजे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि लोकपाल बिल पर संसद में बहस होने चाहिए। इतना महत्‍वपूर्ण बिल जल्‍दबाजी में पेश नहीं किया जा सकता। इससे अपनाने के लिए पूरी प्रक्रिया अपनानी जरूरी है।

4:00 बजे। सरकारी लोकपाल और जनलोकपाल के बाद सामने आया तीसरा लोकपाल बिल। समाजसेवी अरुणा राय ने सरकार और सिविल सोसाइटी के लोकपाल बिल से अपनी असहमति जताया और अपने ड्राफ्ट को भी शामिल किए जाने की बात कही।

3:30 बजे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनलोकपाल के लिए सांसदों के घरों के सामने धरने पर बैठें लोग।

3:00 बजे। लोकपाल बिल पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान को कोई मतलब नहीं। कभी वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए और कभी कहते हैं कि नहीं।

2:45 बजे। सितंबर के पहले हफ्ते में लोकपाल बिल पर स्‍टेडिंग कमेटी की बैठक होगी। सरकार ने लोकपाल बिल में संशोधन के लिए न्‍यूजपेपरों में विज्ञापन निकालकर इसपर जनता के सुझाव मांगे हैं। 2 सितंबर तक ये सुझाव आ जाएंगे, इसके बाद स्‍टेडिंग कमेटी इन सभी सुझावों पर चर्चा करने के लिए बैठक करे्गी।

2:30 बजे। प्रधानमंत्री ने कहा लोकपाल बिल पास होने में समय लगता है। हम सशक्‍त लोकपाल बिल लाएंगे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि लोकपाल बिल संसद में पेश में किया जा चुका है। अब किसी से इस मामले में बातचीत करना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री के इस बयान से यह साफ हो गया है कि सरकार अन्‍ना हाजरे के अनशन के बावजूद भी लोकपाल बिल मामले पर झुकती हुई नजर नहीं आ रही है। 30 सितंबर तक बिल लाने के सवाल पर उन्‍होंने क‍हा कि बिल इस समय स्‍टेडिंग कमेटी के पास है और इसे पारित करने में समय लगता है।

2:00 बजे। अन्‍ना के अनशन को 100 घंटे पूरे कहा मुझे युवाओं से ऊर्जा मिलती है। अन्‍ना ने कहा कि 64 सालों बाद भी देश को सही आजादी नहीं मिली, गोरे चले गए और काले आ गए हैं। अपने समर्थकों का जोश बढ़ाते हुए उन्‍होंने कहा कि अपनी आजादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं, सिर कटा सकते हैं लेकिन सिर झुका सकते नहीं।

1:45 बजे। लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी पहुंचे रामलीला मैदान। गुनगुनाते हुए कहा मैं भारत मां का बेटा अन्‍ना बोल रहा हूं।

1:30 बजे। पुलिस कमिश्‍नर बीके गुप्‍ता रामलीला मैदान पहुंचे। गृहमंत्रालय ने मांगी हर घंटे की रिपोर्ट।

1:15 बजे। सरकार को जनलोकपाल बिल पास करना होगा: किरण वेदी|

1:10 बजे। गृहसचिव आरके सिंह सरकार का संदेश लेकर रामलीला मैदान पहुंचे। अन्‍ना और उनकी टीम के साथ करेंगे बैठक।

1:00 बजे। जनलोकपाल बिल पर हम किसी को ब्‍लैकमेल नहीं कर रहे: प्रशांत भूषण।

12:30 बजे। अन्‍ना के अनशन पर निगाह रखने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने रामलीला मैदान में लगाए 100 सीसीटीवी कैमरे।

12:00 बजे। अनशन पर बैठे अन्‍ना के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए देशभर में महायज्ञ किए जा रहे हैं।

11:45 बजे। कांग्रेस का केजरीवाल पर पलटवार कहा अपनी सीमा में रहकर बयानबाजी करें।

11:30 बजे। अन्‍ना हजारे का मेडिकल बुलेटिन जारी, अनशन के पांचवें दिन भी अन्‍ना हजारे पूरी तरह फिट।

11:05 बजे| खराब मौसम और उमस में रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के तीन अनशनकारी समर्थक बेहोश हुए जिन्हें जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया|

11: 00 बजे। मंगलवार तक सरकार जनलोकपाल बिल को संसद में पेश करे: शांति भूषण।

10:45 बजे। सरकार लोकपाल बिल पर अपनी जिद छोड़ इसे पास करने के लिए कदम उठाए: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, बीजेपी नेता।

10 बजे। अन्‍ना हजारे रामलीला मैदान पर बने मंच पर पहुंचे। मुस्‍कुराकर अन्‍ना हजारे ने अपने हजारों समर्थकों का संबोधन किया। उन्‍होंने कहा कि मेरा वजन 4 दिनों में साढ़े तीन किलों कम हुआ है। अपने समर्थकों से अन्‍ना हजारे ने कहा कि हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हम जनलोकपाल बिल पास नहीं करा लेते हैं।

9:30 बजे।
मनीष सिसोदिया ने बतया कि अन्‍न हजारे जल्‍द ही मंच पर आ सकते हैं।

9:00 बजे। डॉक्‍टरों की टीम अन्‍ना के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लिए रामलीला मैदान पहुंचे।

8:30 बजे। चंबल डाकू और बिग बॉस 4 में शामिल रही सीमा परिहार भी अन्‍ना हजारे के साथ रामलीला मैदान में अनशन करेंगी।

8:00 बजे। अन्‍ना हजारे के साथ सेना में शामिल जवान भी अन्‍ना हजारे को समर्थन देने रामलीला मैदान पहुंचे।

7:30 बजे। रामलीला मैदान पर समर्थकों का हुजूम पहुंचना शुरू।

7:00 बजे। अन्‍ना को समर्थन का दौर जारी। गायत्री परिवार ने अन्‍ना को समर्थन का ऐलान किया। इसके अलावा गाजियाबाद के डासना जेल में बंद किसान नेता मनवीर तेवतिया ने भी अन्‍ना हजारे को समर्थन देते हुए जेल में ही अनशन शुरू किया।

अन्‍ना हजारे के अनशन से घबराई सरकार ने न्‍यूजपेपरों में लोकपाल बिल पर जनता के सुझाव के लिए विज्ञापन निकाले। सरकार ने अन्‍ना के अनशन के बाद लोकपाल बिल पर अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। अन्‍ना हजारे ने कहा है कि अगर सरकार 30 अगस्‍त तक जनलोकपाल बिल पास नहीं करती है तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।