कोटेदार की कालाबाजारी के विरुद्ध डीएम आवास पर धरना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोटेदार की कालाबाजारी व एसडीएम अमृतपुर द्वारा सुविधा शुल्क लेकर कोटा बहाल करने से क्षुब्द प्रधान ने ग्रामीणों के साथ डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन कर कोटेदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की

तहसील अमृतपुर के ग्राम पट्टी दारापुर की प्रधान सुषमा के साथ ग्रामीणों ने डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन कर बताया की गाँव का 21 वर्ष पुराना कोटेदार राम लडै़ते द्वारा कभी भी गाँव में गेंहू, चीनी, मिटटी का तेल आदि नहीं बांटा गया फर्जी सैंकड़ों कार्ड बनवाकर जिला पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से ग्राम में मिलने वाला खाधान ब्लैक में बेचता है

वर्ष २००८ में गाँव वालों के सहयोग से ६०० लीटर मिटटी का तेल ब्लैक करते हुए कोटेदार को मौके से पकड़वाया था जिससे उसका कोटा निलंबित हो गया था परन्तु जिला पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से फिर कोटा बाहल करवा फिर से ब्लैक करना शुरू कर दिया

तदोपरांत ग्रामवासियों ने तहसील दिवस में 4 मार्च को शिकायत कर कारवाही की मांग की थी। जिस पर डिप्टी कलेक्टर चन्द्र प्रकाश ने जाँच में मामला सही पाए जाने पर कोटा निरस्त करने की संस्तुति की थी। कोटेदार राम लडै़ते के प्रभाव के चलते जाँच एसडीएम अमृतपुर राम बाहदुर के पास चली गयी

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की एसडीएम अमृतपुर राम बाहदुर ने ट्रांसफर से पूर्व सुविधा शुल्क लेकर कोटा बाहल कर दिया अत: डिप्टी कलेक्टर श्री उपाध्याय की जाँच रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही की जाये, व दूसरे कोटेदार की नियुक्ति की जाये।