फर्रुखाबाद: जब ग्राम प्रधानों की कोई अधिकारी नहीं सुनता तो आम जनता की कौन सुनेगा कुछ ऐसे ही आरोपों के साथ विकास खंड बढपुर के ग्राम पंचायत चोंसपुर के प्रधानों ने अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा|
विकास खंड बढपुर के ग्राम प्रधानों ने बताया कि हम अपने छेत्रों की जो भी शिकायत सम्बंधित अधिकारी से करते है उस पर कोई विचार नहीं किया जाता| सभी ग्राम प्रधानों के शासन की मंशानुसार शिक्षा विभाग व अन्य समितियां गठित करायी गयी है परन्तु पंचायती राज एक्ट को ताक पर रख कर समितियों का अपमान हो रहा है|
ग्राम प्रधानों ने बताया कि जबरदस्ती गलत तरह के वाउचरों पर हस्ताक्षर करने के लिये बाध्य कर धमकी दी जा रही कि प्रधानी करो अन्यथा एकल संचालन व खाते से नाम व हस्ताक्षर हटा दिया जायेगां|
ज्ञापन सौपने वालों में ग्राम पंचायत चोंसपुर के प्रधान साजिद अली, पपियापुर से अजय कुमार, स्नेह लता, मुन्नी देवी आदि थीं|